जब बच्चा  अपने हाथों के बल से धीरे-धीरे सरकना शुरू करता है। तब फर्श पर चलते-चलते बहुत सारी चीजों को छूटा है। पकड़ता है। बटोरता है। अतः घर के सामानों को सुरक्षित करना तथा बच्चों के पहुंच से दूर  करना चाहिए। घर को बच्चों के अनुकूल बनाने के लिए निम्न प्रकार के कार्य करने चाहिए –

1:  बच्चों की सुरक्षा के लिए नीचे लगे तार, स्विच बोर्ड, बर्तन, समान अलमारी का कोना, टेबल के कोने इत्यादि को बच्चों के लिए सुरक्षित करना चाहिए ।जैसे

2:    स्विच बोर्ड में बच्चों के उंगली ना घुसे ऐसे बोर्ड लगानी चाहिए टेबल या अलमारी के कोनो को किसी मुलायम चीज से कवर कर देना चाहिए ।

3:   इसके अलावा छोटी-छोटी चीज जैसे चाबी कोई टुकड़ा छोटे पी रबर इत्यादि बच्चों के पहुंच से दूर रखना चाहिए ।

4:   घर के सामानों को बच्चों की पहुंच से ऊपर रखना चाहिए ।यदि सामान नीचे रखने की व्यवस्था हो तो उसे उचित तरीके से ढक देना चाहिए।

5:    फर्श की उचित सफाई रखना चाहिए ।

6:  फर्श की उचित सफाई रखना चाहिए जिससे बच्चे को किसी भी प्रकार का की बीमारी ना हो सके फर्श पर कोई भी छोटा टुकड़ा चाबी पिन नहीं होना चाहिए।

7:  चार्जर प्रेस प्रेस इत्यादि ऊपर रखना चाहिए बच्चों के मुंह में जाने लायक कोई भी सामान फर्श पर या उनकी पहुंच तक नहीं होना चाहिए ।

8:  बच्चे कुछ ना कुछ  उठाते और मुंह में डालते रहते हैं अतः हमेशा बच्चों पर ध्यान लगा कर रखना चाहिए।

9:   बच्चों के लिए खेलने का सामान घर में रखना चाहिए जिससे बच्चे खेल सके बच्चों को हमेशा फर्श पर  चटाई  या दरी  बिछाकर ही खेलने देना चाहिए।

10:   बच्चों के खेलने वाले सामानों को अच्छे तरीके से साफ करके ही खेलने के लिए देना चाहिए।

                इस प्रकार हम कर सकते हैं कि बच्चों के अनुकूल घर बनाने के लिए  हमेशा घर को साफ सुथरा रखना चाहिए । बच्चों के पहुंच वाले सामानों को हटा देना चाहिए ।तथा उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें हानि पहुंचाने वाले सभी सामानों को भी उनसे दूर रखना चाहिए ।

         धन्यवाद।

Tips for making a child-friendly home