बच्चों क को यात्रा पर ले जाना एक मुश्किल भरा काम होता है किंतु यदि बच्चों के साथ कही जाना हो तो उसके लिए पूरी तरह से तैयारी होनी चाहिए अन्यथा अगर किसी भी वस्तु की जरूरत रास्ते में पड़ती है तो उसके ना होने पर बच्चों के लिए बहुत मुश्किल होता है अतः जब भी किसी भी यात्रा पर निकले तो निम्न चीजों का अवश्य ध्यान रखें–

1- जितने  दिन के लिए हो यात्रा उतने  दिन तक के लिए बच्चों के कपड़े लेना चाहिए ,और कुछ कपड़े एक्स्ट्रा भी लेकर रखना चाहिए ।

2–यात्रा पर जाते समय बच्चों के खाने पीने के समान को भी साथ में रखना चाहिए।

3– यात्रा पर जाते समय बहुत ज्यादा सामान लेकर नहीं जाना चाहिए ।

4–अगर बच्चे साथ में हो, तो यात्रा पर जाते समय बच्चों के लिए पानी की बोतल, अगर दूध पीते हो तो दूध के बोतल हमसे साथ में रखना चाहिए।

5– किसी भी यात्रा पर जाते समय अगर बच्चे साथ हो तो उनके खेलने का छोटा-मोटा सामान साथ में  अवश्य रखना चाहिए।

6– यात्रा करते समय बच्चों की क्रियाकलाप पर पूरी तरीके से ध्यान देना चाहिए।

7–     बच्चों का सामान अपने सामान से हमेशा अलग रखना चाहिए, ताकि जब जरूरत हो तो उसे तुरंत निकाल कर प्रयोग में लाया जा सके ।

8– यात्रा में जाते समय बच्चों को खाने -पीने का सामान अवश्य रखना चाहिए, क्योंकि यदि रास्ते में कहीं देर हो जाए खाना मिलने में तो बच्चों को आसानी से खिलाया जा सके।

9– यात्रा पर जाते समय बच्चों के लिए प्रयोग होने वाले छोटे बर्तन उदाहरण  के लिए- कटोरी, चम्मच,गिलास, प्लेट इत्यादि अवश्य साथ में रखना चाहिए। 

10 –बच्चों के साथ लेकर यात्रा करते समय अपने सामान को कम ही पैक करना चाहिए बच्चों के साथ-साथ सामान का वजन ज्यादा ना हो जिससे  उन्हें आसानी से लेकर कहीं भी ले जाया जा सके ।

धन्यवाद।