मौसम के अनुसार बच्चों के वस्त्र पहनना चाहिए। किस प्रकार के वस्त्र पहनना चाहिए?  इसकी जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है ।गर्मी के मौसम में हल्के वस्त्र, ठंडी के मौसम में गर्म वस्त्र, बरसात के मौसम में जल्दी सूखने वाले वस्त्र पहनना चाहिए ।ऋतु के अनुसार यदि वस्त्र पहनाया जाता है, तो बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती है। बच्चे आराम से रहते हैं ,खेलने भी हैं ,और आराम से सोते भी हैं। किसी भी तरीके से शारीरिक परेशानी उन्हें नहीं महसूस होती है। अतः मौसम के अनुसार उचित वस्त्र पहनना अत्यंत आवश्यक होता है ।अब सवाल यह होता है किस मौसम में किस प्रकार के वस्त्रो का चयन किया जाए ?जो बच्चों के लिए उचित होगा।इसके लिए इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं—

 गर्मी के वस्त्र —

गर्मी के मौसम में वातावरण अत्यंत गर्म होता है शरीर का तापमान और अधिक ना बढ़े इसका ध्यान रखने के लिए बच्चों को हमेशा ठंडी आरामदेह हल्के वस्त्र पहनना चाहिए।  ठंडा वस्त्र किसे कहेंगे?अब सवाल यह उठता है ठंडा वस्त्र वह होगा जो आराम दे, मुलायम हो, पसीनो को सूखने वाला हो, और यह वस्त्र सूती वस्त्र हो सकता है, रेयान वस्त्र हो सकता है, और इसके अलावा लिनन के हो सकते हैं।  इस तरह से गर्मी के दिनों मे सूती लीनन और रेयान के फैब्रिक पहनाए जा सकते हैं। बच्चों को इन सभी प्रकार के रेशों से बने वस्त्र पहनना चाहिए ।इनमें अब चयन यह करना होगा ,कि कौन से कपड़े पहनाया जाए ?किस तरह के कपड़े पहनाया जाए ?तो बच्चों को सूती कपड़े में हल्के, छोटे  कपड़े और  पतले कपड़े पहनना चाहिए ।छोटे अर्थात की फुल आस्तीन के ना हो ताकि उसे गर्मी कम हो आस्तीन छोटी हो पैंट-शर्ट की लंबाई हाफ हो । उदाहरण के लिए, हाफ पेंट हो सकता है, हाफ शर्ट हो सकता है, बनियान हो सकती है, और इसके अलावा झाबले ले  सकते हैं। 

ठंड के लिए वस्त्र–

ठंड के मौसम में वातावरण ठंडा होता है ।बाहर के वातावरण में अपने शरीर को ढालने के लिए व्यक्ति को गर्म कपड़े पहनना पड़ता है। अतः छोटे बच्चों को भी गर्म वस्त्र ही पहनना चाहिए ।ताकि उन्हें किसी प्रकार से सर्दी न पकड़ सके ,और बच्चे आराम से रह सके ।ठंड के दिनों में कैसे वस्त्र पहनाया जाए? जिससे बच्चों का शरीर गर्म रहे ।इसके लिए सबसे उपयुक्त वस्त्र होता है ऊनी वस्त्र। ऊनी वस्त्र अत्यंत गर्म प्रभाव वाला वस्त्र होता है, और यह सिर्फ बच्चों के लिए बल्कि सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए आवश्यक होता है। ठंड के दिनों में ऊनी रेशे से बने वस्त्र कौन-कौन से हो सकते हैं, जो बच्चों के लिए उपयुक्त होंगे वे निम्न है- स्वेटर, टोपी ,जुराबे ,पजामा ,दस्ताने, मफलर इत्यादि ।इनके अतिरिक्त ऊनी वस्त्र को हमेशा सूती वस्त्र के ऊपर ही पहनना चाहिए ।अतः फुल आस्तीन के सूूती वस्त्र  को अंदर पहनाने के पश्चात ही ऊनी वस्त्र पहनाना चाहिए। ताकि वह अपना गरम प्रभाव ज्यादा से ज्यादा डाल सके। इसके लिए सूती फुल शर्ट ,फुल 👖 इत्यादि का प्रयोग किया जा सकता है। गर्म करने के लिए आजकल अधिक तरह के इनर भी आते हैं,जिनका प्रयोग ठंड के दिनों में बच्चों को पहनने के लिए किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त उन्हें कंबल इत्यादि के माध्यम से भी बच्चों को  गर्म रखा जा सकता है।

बरसात के लिए वस्त्र–

 बरसात  के मौसम में पानी ज्यादा गिरने से पूरा वातावरण नमी से भरा रहता है ।जिससे वस्त्र को सुखाने में अत्यंत कठिनाई होती है वस्त्र जल्दी गीले हो जाते हैं और देर तक देर से सूखते हैं यदि मोटे और भारी वस्त्र का प्रयोग किया जाएगा पर तो वह धोने के पश्चात जल्दी नहीं सूखेंगे,  जिससे प्रयोग में लेना मुश्किल  होगा। बरसात के दिनों के लिए वस्त्र का चयन करते समय हल्के वस्त्र, जल्दी से सूखने वाले वस्त्रों का प्रयोग किया जाना चाहिए ,ताकि वह गंदा होने पर यदि धोया जाए तो वह जल्दी से सुख सकें ।इसके लिए सूती वस्त्रो का प्रयोग ना करके कृत्रिम देश से निर्मित जल्दी से सूखने वाले वस्त्रो का प्रयोग किया जाना चाहिए ।कृत्रिम रेशों में जल्दी से सूखने वाले वस्त्र टैरोलिन, टेरीकॉट ,होजरी ,जॉर्जेट ,शिफॉन इत्यादि रेशे आते हैं ।इन रेशों से निर्मित हल्के हल्के वस्त्र जैसे पैंट-शर्ट, टी-शर्ट,शर्ट ,बनियान ,फ्रॉक इत्यादि का प्रयोग बच्चों को पहनाने के लिए किया जाना चाहिए ,ताकि वह जल्दी से सूख सके, और ऐसे वस्त्र नमी को वातावरण से कम सोखते र्हैं। जिससे वह गीले भी प्रतीत नहीं होते हैं ।अतः  इस तरह के वस्त्र बरसात के मौसम में बच्चों के लिए उपयुक्त माने जाते हैं।

यात्रा पर जाते समय प्रयोग में आने वाले वस्त्र—

बच्चों को यात्रा पर ले जाते समय निम्न तरह के वस्त्र उनके साथ रखना चाहिए-

1  : मौसम के अनुसार वस्त्र ले जाना चाहिए गर्मी के मौसम में सूती और ठंड के मौसम में ऊनी तथा बरसात के मौसम में हल्के यानी जल्दी सूखने वाले वस्त्र ले जाना चाहिए ।

2  : यात्रा में बहुत ज्यादा कपड़े लेकर नहीं जाना चाहिए जिससे की बच्चों के साथ उन  वस्त्रों को भी धोना मुश्किल ना हो ।

3  : यात्रा में जाते समय बच्चों के वस्त्र उनके फिटिंग अर्थात नाप के अनुसार होना चाहिए। ना बहुत ज्यादा ढीले और ना ही बहुत ज्यादा टाइट होने चाहिए।

4  :  कहीं बाहर घूमने जाने के लिए बच्चों के वस्त्र कलरफुल यानी रंगीन होनी चाहिए ,सिंपल सादे वस्त्र यात्रा में जल्दी गंदे हो जाते हैं ,अतः यात्रा में हमेशा थोड़े चटकीले कलर के वस्त्र प्रयोग में लेना चाहिए। 

धन्यवाद।